लखनऊ, दिसम्बर 21 -- लखनऊ। पीजीआई में इंवेस्टमेंट पर ज्यादा मुनाफे का झांसा देकर ठगी का मामला सामना आया है। इस संबंध में इंद्रपुरी कॉलोनी चरन भट्टा निवासी स्वप्निल मिश्रा ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। काल करने वाले के झांसे में आकर पीड़ित ने इंटरनेट बैंकिग के जरिए 46.71 लाख रुपए किस्तों में ट्रांसफर करवा लिए। ठगों ने इंवेस्टमेंट की ए‌वज में 50.40 लाख रुपए लौटाने के लिए कहा था। समय पर रुपए नहीं मिलने पर पीड़ित ने कॉलर से संपर्क कर रुपए के बारे में पूछा तो बताया गया कि रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। लेकिन , उसके बाद न रुपए ट्रांसफर मिले और न दिए गए नंबरों पर संपर्क हो पाया। पुलिस ने ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...