हापुड़, अक्टूबर 12 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी व्यक्ति ने गांव की मस्जिद के एक मौलाना समेत चार लोगों पर बिटकोइन में निवेश कर अच्छे मुनाफे का झांसा देकर उससे नौ लाख पांच हजार सात सौ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। युवक ने मामले की शिकायत थाने में की है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित नईम मोहम्मद ने थाने में दी तहरीर देते हुए बताया वर्ष 2024 में एक मौलाना उनके गांव स्थित मस्जिद में इमामत करने आया था। मस्जिद के बराबर में घर होने पर उसकी मौलाना से अच्छी जान पहचान हो गई थी। पीड़ित हापुड़ नगर में स्थित एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था। उसकी मौलाना से सुबह व शाम को ही बातें होती थीं। मौलाना ने बिटकोइन में निवेश कर अच्छे मुनाफे की बातें कहते हुए उसे झांसे में ले लिया। मौलाना ने इस कारोबार मे...