गुड़गांव, अक्टूबर 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने शेयर बाजार में ब्लॉक डील और आईपीओ में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 6.61 लाख रुपये की ठगी कर डाली। जालसाजों ने पीड़ित को एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना मानेसर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। सेक्टर-7 एक्सटेंशन निवासी तरुण कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मानेसर क्षेत्र की एक निजी कंपनी में काम करते हैं। अप्रैल 2025 में उन्हें वैल्यू इन्वेस्टिंग ग्रुप नामक एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ा गया। इस ग्रुप में बताया जाता था कि ब्लॉक डील और आईपीओ में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। ग्रुप के सदस्य लगातार दावा कर रहे थे कि वे बाजार से...