प्रयागराज, मई 8 -- राजरूपपुर की प्रीति सिंह से साइबर अपराधियों ने निवेश के नाम पर 54.81 लाख रुपये की ठगी कर ली। पहले टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा और फिर लाभ कमाने का झांसा देकर भारी भरकम धनराशि जमा कराई गई। ठगी की जानकारी होने पर पीड़िता ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रीति सिंह की तहरीर के अनुसार, 21 नवंबर 2024 को श्याम नाम के अनजान व्यक्ति के मोबाइल से व्हाट्सअप पर मैसेज और कॉल किया। उसने अपनी कंपनी में लाभ व रिटर्न के लिए धनराशि लगाने का झांसा दिया। श्याम ने एक लिंक भेजा जिस पर प्रीति को रजिस्ट्रेशन करने के लिए बोला गया। रजिस्ट्रेशन में उसने अपना डिटेल भर दिया। इसके बाद प्रीति को कंपनी के टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ कर शुरुआत में लाभ दिया गया। इसके बाद श्याम, अनिल वर्मा व वित्तीय सलाहकार ने कंपनी में बड़े निवेश की सलाह दी। आरोपियों...