वाराणसी, नवम्बर 13 -- पिंडरा, संवाद। फूलपुर बाजार में एक साइबर कैफे संचालक दीपक जायसवाल से निवेश के नाम पर 35 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। भुक्तभोगी ने फूलपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को दीपक जायसवाल ने बताया कि टेलीग्राम ऐप के जरिए निवेश पर अच्छा मुनाफा पाने की एक स्कीम देखी। इसमें फ्लेक्स मूवी नामक कंपनी से उसे जोड़ा गया। बताया कि शुरू में उसके निवेश पर बेहतर रिटर्न मिलता था। इस कारण वह झांसे में आ गए। इसके बाद कंपनी के ग्रुप पर आए लिंक के जरिये पैसे के निवेश करने लगे। इसके बाद लिंक पर टच करते ही अचानक खाते से पैसे कट जाते थे। इस तरह उनके 35 लाख रुपये कट गए। बाद में रुपये वापस करने के नाम पर और निवेश करने का दबाव बनाए जाने लगा। इसके बाद ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद बुधवार देर शाम फूलपुर थाने ...