कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर। साइबर ठग ने निवेश के नाम पर सिविल लाइन्स निवासी अंकित गर्ग से 3.03 लाख रुपये की ठगी की। उन्होंने बताया कि उनके पास निवेश कर अधिक मुनाफा का लालच दिया गया। जिसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया। जिसके माध्यम से उन्होंने 3.03 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उन्होंने रुपये निकलने का प्रयास किया तो रुपये नहीं निकले। जिस पर उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...