हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। फ्लैट टावर के नाम पर रेरा अनुमति के लिए 24 लाख रुपये लेकर एक व्यक्ति ने दुर्गापुरी रामनगर निवासी किशोर सिंह को ठग लिया। पीड़ित को न फ्लैट मिला और न ही रुपये वापस हुए। आयुक्त दीपक रावत से शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। किशोर सिंह ने पुलिस को बताया कि नैनीताल रोड में एक स्कूल के पीछे रहने वाले प्रकाश ने उन्हें अपने पुराने बैंक्वेट हॉल को तोड़कर 7 मंजिला 8 टावरों में 56 फ्लैट बनाने की बात कही। दावा किया कि 24 लाख रुपये रेरा फीस के लिए देने पर 90 लाख कीमत का 1800 वर्ग फीट का फ्लैट मिलेगा। किशोर ने भरोसा कर 24 लाख रुपये दे दिए। एक साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं हुआ। रुपये मांगने पर आरोपी टालमटोल करता रहा और अब उसने फोन उठाना बंद कर दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने...