कानपुर, जनवरी 24 -- कानपुर। साइबर ठग ने निवेश के नाम पर कलक्टरगंज निवासी दर्शिल दीक्षित से 16.23 लाख रुपये की ठगी की। अपने साथ हुई ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। पीड़ित के अनुसार, उन्हें अलग-अलग निवेश योजनाओं में फंसाकर ठगी की गई। पहले उनसे हाई नेट वर्थ निवेश योजना के नाम पर 10.21 लाख की ठगी की गई। इस मामले में धोखाधड़ी होने पर उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल में शिकायत की। दूसरे मामले में मॉर्गन स्टेनली जैसी वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी में निवेश के नाम पर 5.42 लाख रुपये ट्रांसफर करवाए। कुछ समय बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर की। कलक्टरगंज थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि मुकदमा...