प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर मार्केट में निवेश करने और 200 फीसदी मुनाफा कमाने का झांसा देकर लगभग 15 लाख रुपये साइबर ठगी का मामला सामने आया। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। दायरा शाह अजमल निवासी सुफियान गनी खान की तहरीर के अनुसार दिसंबर 2024 में मिस शम्भरी शेयर सान्या के नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने इंडस्ट्रियल स्टॉक में रुपये निवेश करने की सलाह दी। कंपनी का एप डाउनलोड कराने के बाद अलग-अलग तिथियों में लगभग पांच लाख रुपये जमा कराए गए। जब सुफियान ने तीन लाख रुपये निकालने की कोशिश की, लेकिन तो 7 लाख 72 हजार रुपये सर्विस फीस जमा करने की बात कही गई। अपनी निवेश पूंजी को बचाने के लिए एसबीआई शाखा हाईकोर्ट आठ लाख रुपये ऋण लेकर छह फरवरी 2025 को सर्विस फीस जमा की। इसके दो दिन बाद कंपनी ने पर्स...