फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। सोशल मीडिया पर महिला मित्र बनकर साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब सवा सात लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना एनआईटी की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित मेवला महराजपुर में परिवार के साथ रहते हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन फेसबुक पर उसकी एक महिला से मुलाकात हुई। महिला ने अपना नाम अदिति शेट्टी बताया। दोनों में मोबाइल फोन के नंबर का भी आदान-प्रदान हुआ और बातें होने ली। पीड़ित के अनुसार महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे शेयर बाजार में निवेश का झांसा दिया और अलग-अलग बैंक खाते में करीब सवा सात लाख रुपये जमा करा लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर कॉल करके शिकायत दी। पुलिस मामला दर्जकर आरोपिय...