गुड़गांव, अक्टूबर 4 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर युवक से एक लाख रुपये की ठगी कर ली है। जालसाजों ने मोबाइल में ऐप को इंस्टाल कराकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज कराई है। सेक्टर-7 एक्सटेंशन निवासी अमनदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 अगस्त को व्हाट्सऐप पर सानवी जैन नाम से एक मैसेज मिला। जब मैसेज का रिप्लाई दिया गया तो शेयर बाजार में शेयरों में निवेश करने करके मुनाफा कमाने की बात कही और मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा गया। इसके बाद निवेश कमलजीत ने जालसाजों के बताए अनुसार मोबाइल में एप्लीकेशन इंस्टॉल करके अपनी पत्नी के बैंक खाते से चार बार में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब कमलजीत सिंह ने अपन...