गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगों ने एक बार फिर गुरुग्राम में एक महिला को निशाना बनाया है। डीएलएफ फेस 3 की एक निवासी से निवेश के नाम पर 9 लाख 67 हजार रुपये की ठगी कर डाली। पीड़िता की शिकायत के बाद साइबर क्राइम पूर्व थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डीएलएफ फेस तीन निवासी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि17 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश के लिए लुभावने ऑफर दिए। आरोपी ने उन्हें बताया कि वह एक खास स्कीम में उनका पैसा निवेश कर भारी मुनाफा कमा सकते हैं। महिला ने झांसे में आकर अलग-अलग किश्तों में कुल 9 लाख 67 हजार रुपये का भुगतान कर दिया। जब काफी समय बाद भी उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस स...