कानपुर, जनवरी 20 -- कानपुर। साइबर ठग ने निवेश के नाम पर शिवाला निवासी नीलम शर्मा से 27.50 लाख रुपये की ठगी की। अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की। नीलम शर्मा के अनुसार, नवंबर 2025 को फेसबुक पर उन्हें 48 इलारा कैप्टल कनेक्ट नाम का ग्रुप दिखा, जिसमें जुड़ने के बाद सान्या नाम की महिला ने उनके वाट्सएप नंबर को वीआई 599 ग्रुप में जोड़ा गया। साथ ही इलारा प्रो नाम से ऑनलाइन खाता खोला गया। इस ग्रुप में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने के बारे में जानकारी दी जाती थी। जिनके झांसे में आकर उन्होंने एक दिसंबर 2025 से 16 दिसंबर 2025 तक करीब 27.50 लाख रुपये निवेश कर दिया। इसके बाद उनके खाते में मुनाफे समेत करीब 76 लाख रुपये दिखने लगा। उन्होंने रुपये निकालने का प्रय...