वाराणसी, अक्टूबर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शेयर बाजार में निवेश पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने आलमपुरा की रहनेवाली फरहा नाज से 22.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। आदमपुर थाने में भुक्तभोगी ने मुकदमा दर्ज कराया। घटना की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है। फरहा नाज ने पुलिस को बताया कि सितंबर में उनके मोबाइल पर बी-47 वेल्थ गाइड नामक व्हाट्स ऐप ग्रुप से जुड़ने का लिंक आया। ग्रुप में खुद को शेयर मार्केट विशेषज्ञ बताने वाले सदस्य शेयरों में निवेश के तरीके और मुनाफे के फर्जी स्क्रीनशॉट साझा करते थे। कुछ दिनों तक सब कुछ सामान्य लगने के बाद ग्रुप एडमिन प्रवीण पटेल और क्रिस हार्पर नामक क्लाइंट मैनेजर ने फरहा को एक वेबसाइट पर अकाउंट खोलने और निवेश शुरू करने का लालच दिया। पहले चरण में फरहा ने 10 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक विभिन्न खातों में यूप...