वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। निवेश के नाम पर मोटे मुनाफे का झांसा देकर साइबर ठगों ने 13.64 लाख रुपये ठग लिए। लंका के मदरवां निवासी पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। मदरवां निवासी प्रतीक कुमार पांडेय ने पुलिस को बताया कि उनको टेलीग्राम और व्हाट्सऐप के माध्यम से एक व्यक्ति ने निवेश की बात कही। टेलीग्राम पर तीन अलग-अलग लिंक भेजकर निवेश कराया गया। जबकि व्हाट्सऐप के एक नंबर से संपर्क किया गया था। बताया कि 17 दिन में ही निवेश के नाम पर 13 लाख 64 हजार 902 रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। वेबसाइट एवं उनके नाम से बनाए गए अकाउंट में राशि तो दिखती थी लेकिन उसे निकालने नहीं दिया जाता था। जब भी वह राशि निकालने की बात कहते थे, उनसे टैक्स, सिक्योरिटी मनी के रूप में और अधिक पैसे निवेश करने के लिए कहा जाता था। इस तरह से मात्र 17...