फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- फरीदाबाद। थाना सेंट्रल पुलिस ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में 49 वर्षीय फिरोज यूसुफ कपाडिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-28 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि फेसबुक पर शेयर मार्केट में निवेश का एक लिंक देखा। क्लिक किया तो वह व्हाट्सऐप के जरिये एक ग्रुप में जुड गया। वह उस ग्रुप में सभी की प्रतिक्रिया देखता रहा। उसके बाद उसने भी ग्रुप में रुपये निवेश करने की सहमति जताई। उसके बाद उसे दो अन्य व्हाट्सऐप ग्रुप से भी जोड़ा गया। उसके पास एक लिंक भेज कर उसका खाता खुलवाया गया। उन्होंने कई बार में कुल 96,65,000 रुपये का निवेश किया। इसके बाद उसे कोई पैसा वापस नहीं दिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी फिरोज यूसुफ खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठग...