फरीदाबाद, जून 5 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने क्रिप्टो करंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर एक लाख 17 हजार 498 रुपये की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान राजस्थान के टोंक के गांव चतरपुरा निवासी विक्रम मीणा के रूप में हुई है। उसे अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-3 निवासी व्यक्ति ने शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी व्हाट्सऐप पर लोगों को निवेश पर मोटे लाभ का लालच देता था और झांसे में लेकर खातों में पैसे डलवाता था। आरोपी से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...