रुद्रपुर, नवम्बर 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर काशीपुर के एक कारोबारी से 64.72 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर क्राइम थाना पंतनगर में तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। काशीपुर निवासी कारोबारी गौरव चौधरी के अनुसार, उनके व्हाट्सएप नंबर को 'बुल स्टॉक चार्जर' नाम के एक ग्रुप में लिंक भेजकर जोड़ा गया था। एक माह तक ग्रुप की गतिविधियां देखकर उन्हें भरोसा हो गया और उन्होंने भी निवेश करना शुरू कर दिया। ग्रुप में शेयर मार्केट से जुड़े टिप्स और ट्रेनिंग दी जाती थी, जिनसे उन्हें शुरुआती मुनाफा भी हुआ। इसी दौरान एक महिला ने वीडियो कॉल कर खुद को 'इंडिया निवेश इन्वेस्टमेंट ग्रुप' की मैनेजर वान्या गिल बताया और निवेश के लिए प्रेरित किया। भरोसा जमने पर पीड़ित का आधार-पैन लेकर कथित डीमैट अकाउंट भी खोल दिया ग...