नोएडा, जुलाई 11 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर इंजीनियर से 10 लाख 97 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में तीन तथाकथित ठगों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज हुआ है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जानकारी जुटा रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी निवासी अभिषेक श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि दिसंबर 2024 में उन्हें ट्रेडिंग से जुड़े व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप एक नामी ट्रेडिंग कंपनी का बताया गया। उनको कहा गया कि ग्रुप में दो मेंटर रहेंगे, जो मुनाफे वाले कारोबार और शेयर मार्केट के संबंध में जानकारी देंगे। प्रारंभिक चरण में जब उन्होंने निवेश किया तो उन्हें कुल 81 हजार रुपये का लाभ हुआ। मुनाफे समेत पूरी रकम निकालने की अनुमति ...