लखनऊ, फरवरी 25 -- साइबर जालसाजों ने जानकीपुरम सेक्टर-बी में रहने वाले प्रियांक श्रीवास्तव को आईपीओ ट्रेडिंग में निवेश और मुनाफे का झांसा देकर 70 लाख रुपये ठग लिए। प्रियांक ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, प्रापर्टी में निवेश के नाम पर मोहित चौधरी से 16 लाख ठगे। विभूतिखंड थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रियांक श्रीवास्तव के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए कुछ माह पहले उनका संपर्क आर्यन राव नाम के युवक से हुआ। उसने बताया कि वह पेटीएम मांटी सिक्योरिटीज लिमिटेड कंपनी का चीफ है। उसने बातों में फंसाकर आईपीओ ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी। मोटे मुनाफे का झांसा देकर पीएमएल प्रो मोबाइल एप डाउनलोड कराया। इसके बाद बेनेफिशरी अकाउंट खोलकर कई बार में 70 लाख रुपये कई खातों में ट्रांसफर करा लिए। आर्यन ने कहा था कि जब भी ...