फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 58 लाख 41 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली। साइबर अपराध थाना एनआईटी पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित की शिकायत पर ठगी का मामल दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, झाड़सेंतली गांव निवासी व्यक्ति का संपर्क शेयर बाजार में निवेश करवाने का दावा करने वाले एक युवक से हुआ। उन्होंने उन्हें निवेश के माध्यम से मोटी कमाई का लालच दिया था। उनके कहने पर उन्होंने उनके द्वारा बताए गए बैंक खातों में 28 जुलाई से रकम डालनी शुरू कर कर दी थी। वे 18 अगस्त तक उनके बैंक खातों में रकम डालते रहे। उन्होंने18 अगस्त तक 58 लाख 41 हजार रुपये जमा कर दिए थे। इसके बाद जब उन्होंने अपने रुपये निकालने का प्रयाय किया तो आरोपी उन्हें और रुपये जमा करने के लिए कहने लगे। जब उन्होंने रुपये द...