फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब 51 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को कम निवेश पर अधिक मुनाफे का झांसा दिया था। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-88 स्थित एक सोसाइटी में परिवार के साथ रहते है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि अगस्त 2024 में उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर बाजार में निवेश संबंधित एक संदेश आया। उसमें कम निवेश पर अधिक मुनाफे की बातें लिखी थीं। उन्होंने उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो एक व्यक्ति से बात हुई। व्यक्ति ने अपने आपको शेयर बाजार से संबंधित एक कंपनी का निवेश सलाहकार बताया। साथ ही कहा कि वह पेशेवर तरीके से लोगों को सलाह देते हैं और निवेश कराते हैं...