लखनऊ, मई 22 -- लखनऊ, संवाददाता हजरतगंज कोतवाली में एसवी एक्सेंट्रिक्स फर्म संचालक ने सगे भाइयों के खिलाफ 14 लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर रुपये लिए थे। हजरतगंज निवासी नितिन चावला की विभूतिखंड में फर्म है। परिचित राजित अग्रवाल भी माइंडस्कोप फर्म चलाते हैं। वर्ष 2019 में राजित के जरिए नितिन की पहचान विकास और विवेक सिंह से हुई। आरोपितों ने बताया कि उनकी फर्म में अगर कोई निवेश करता है तो कम वक्त में ही अच्छा मुनाफा मिलेगा। नितिन ने करीब 35 लाख रुपये लगाए थे। पर, उन्हें मुनाफे में हिस्सा नहीं मिला। दबाव डालने पर आरोपितों ने 21 लाख रुपये दिए। बचे हुए 14 लाख रुपये देने से आरोपित मुकर गए। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...