प्रयागराज, जून 13 -- निवेश की रकम दोगुनी करने का लालच देकर एक युवती से शातिरों ने हजारों रुपये ठग लिए। पीड़िता ने कैंट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।राजापुर निवासी स्वाति ने पुलिस को बताया कि 26 मई को टेलीग्राम पर शातिरों ने रकम दोगुनी करने का झांसा दिया। 93 हजार रुपये का भुगतान अलग-अलग खातों में कराया। बाद में ठगी का पता चला। शिकायत के बाद खाते को फ्रीज कर साइबर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...