फरीदाबाद, मार्च 11 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से करीब सात लाख 80 हजार रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पीड़ित को निवेश करने पर मोटे मुनाफे का झांसा दिया था। साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-86 स्थित प्रिंसेस पार्क सोसाइटी में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी उम्र करीब 59 वर्ष है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिनों उन्हें सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिखा। उसमें शेयर बाजार में निवेश संबंधित बातें लिखी थी। उन्होंने विज्ञापन में अंकित एक लिंक क्लिक किया तो उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया गया। उसमें पहले से ही काफी संख्या में लोग जुड़े थे और सभी निवेश करने पर होने वाले मुनाफे की जानकारी साझा कर रहे थे। पीड़ित का कहना है कि य...