प्रयागराज, दिसम्बर 23 -- प्रयागराज, संवाददाता। साइबर शातिरों ने ट्रेड और निवेश का झांसा देकर तीन लोगों से 55 लाख से अधिक रुपये ठग लिए। भुक्तभोगियों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर थाना पुलिस ठगों की तलाश कर रही है। रामानंद नगर अल्लापुर निवासी अजय कुमार पांडेय ने साइबर थाने में तहरीर देकर बताया कि वह मार्केटिंग का काम करते हैं। इसी सिलसिले में फेसबुक पर उनकी मुलाकात आन्या राय से हुई। उसने उन्हें क्रिप्टो करंसी ट्रेडिंग में पैसा लगाने का ऑफर दिया। उसने अनीस नामक शख्स को अपना बॉस बताकर बात कराई और दोनों ने 43 लाख रुपये का निवेश करा लिया। एक दिसंबर को उन्होंने अनीस और आन्या से अपना पूरा पैसा लाभ सहित मांगा तो उनका खाता होल्ड कराकर 32 लाख रुपये की और मांग की। इसी तरह ठगों ने बागपत के काठा निवासी सचिन कुमार को भी ठगा। उनकी तहरीर के मुताबिक पत्...