फरीदाबाद, नवम्बर 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगों ने गुरुग्राम के एक निवासी को स्टॉक मार्केट में निवेश पर दोगुना मुनाफा कमाने का लालच देकर 8 लाख 10 हजार रुपये की ठगी कर ली। धोखाधड़ी का शिकार हुए डीएलएफ कॉलोनी सेक्टर-14 निवासी चयन गुलाटी ने इस संबंध में साइबर थाना पश्चिम में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चयन गुलाटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर स्टॉक मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का एक विज्ञापन मिला था। इस विज्ञापन के झांसे में आकर उन्होंने संपर्क किया, जिसके बाद उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में कुछ जालसाजों ने खुद को निवेश विशेषज्ञ बताते हुए उन्हें स्टॉक मार्केट की जानकारी दी और कम समय में पैसे दोगुना करने का झांसा दिया। जा...