गुड़गांव, जुलाई 22 -- गुरुग्राम। जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कराने के नाम पर एक युवक से चार लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में बिलासपुर के बिनौला निवासी मनोज कुमार ने कहा कि फरवरी 2024 में उसने टेलिग्राम ग्रुप ज्वाइन किया था। ग्रुप में ट्रेडिंग में निवेश करने पर अच्छा लाभ दिए जाने का प्रलोभन दिया गया। ग्रुप एडमिन और अन्य लोगों की बातों में आकर उन्होंने भी निवेश शुरू किया। जब भी उसने अपने रुपये निकालने की बात कही तो उससे और निवेश करने को कहा गया। इस तरह मनोज ने दस बार में कुल चार लाख रुपए जमा करा दिए, लेकिन उसके द्वारा जमा किए गए रुपए नहीं निकाले गए। इसके बाद उसे समझ में आया कि उसके साथ ठगी हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...