हजारीबाग, जुलाई 16 -- हजारीबाग प्रतिनिधि जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड में जगनी देवी ने भवन निर्माण विभाग में ई टेंडर पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। जगनी देवी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यालय द्वारा निकाले गए टेंडर रिनोवेशन आफ जो नवश्रीजीत प्राइमरी स्कूल ब्लॉक का निविदा डाली थी उसे बिना कारण बताएं तकनीकी रूप से अयोग्य कर रिजेक्ट कर दिया गया है। एसबीडी नियम अनुसार उन्होंने सभी कागजात डालने का दावा कर रही है। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर अमित कुमार से पूछे जाने पर बताया कि उन्होंने चिट्ठी लिखकर इसका जवाब दिया है। इसमें कहा है कि यह टेंडर एसबीडी के तहत नहीं है। निविदा समिति द्वारा लिए गये निर्णय की कॉपी विभाग के साइट पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...