नोएडा, मई 26 -- नोएडा, संवाददाता। तेज आंधी और बारिश की वजह से ग्रेटर नोएडा में एक महिला और बच्चे की मौत के बाद से अन्य सोसाइटियों में भय का माहौल व्याप्त है। अधिकतर हाईराइज सोसाइटियों में एक्सपेंशन ज्वाइंट की समस्या होने पर बेसमेंट में लगातार पानी का रिसाव होता रहता है। इससे बेसमेंट के पिलर कमजोर हो रहे हैं। उनके प्लास्टर झड़ रहे हैं और सरिये बाहर निकल रहे हैं। निवासियों का कहना है कि यदि बेसमेंट ही मजबूत नहीं होगा तो ऊपरी टावरों को खतरा बना रहेगा। समस्या के निस्तारण के लिए सोसाइटी निवासियों ने स्ट्रक्चरल ऑडिट की मांग की है। सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी का हाल तेज आंधी पानी में सामने आ चुका है। सोसाइटी के फ्लैट की खिड़कियां और शीशे तक बाहर निकल आए थे। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ है। सोसाइटी के एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि स...