लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- चुनाव शून्य घोषित किए जाने के निचली अदालत के निर्णय के विरूद्ध निवर्तमान चेयरमैन मुख्तियार अहमद ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। जनपद न्यायालय ने पिछले दिनों अपराधिक इतिहास छिपाने के आरोप में पराजित उम्मीदवारों की याचिकाओं पर निर्णय कर मुख्तियार अहमद का निर्वाचन शून्य घोषित कर दिया था। न्यायालय के आदेश के बाद डीएम ने एडीएम प्रशासन रजनीश कुमार मिश्रा को नगर पंचायत का प्रशासक नियुक्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक निवर्तमान अध्यक्ष ने निचली अदालत के फैसले के विरूद्ध हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर स्थगन आदेश मांगा है। याचिका में निवर्तमान अध्यक्ष के अधिवक्ता ने निचली अदालत के आदेश को त्रुटिपूर्ण बताते हुए निरस्त करने की गुहार की है। शासन और जिला निर्वाचन अधिकारी समेत 22 अन्य को प्रतिवादी बनाया गया है। प्रतिपक्षी...