किशनगंज, जून 22 -- बहादुरगंज। शनिवार को बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा बैंक बकाया ऋण मामले में नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा जारी नीलाम पत्र वारंट का तामिला कर आरोपी को गिरफ्तार कर नीलाम पत्र मजिस्ट्रेट के सामने अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के अनुसार निलाम पत्र वारंटी मो. कासीम निवासी आम बाड़ी महादेव दिग्घी बैंक से एक लाख बारह हजार का ऋण लेकर ऋण राशि चुकता नहीं कर रहा था। निलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा आरोपी कासीम के विरुद्ध निलाम पत्र वारंट जारी करने के बाद पुलिस द्वारा नीलाम पत्र वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में नीलाम पत्र मजिस्ट्रेट के समक्ष आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...