बिहारशरीफ, मई 8 -- निलांजना शर्मा : छोटी उम्र, बड़े हौसला... यूथ गेम्स की सबसे छोटी एथलीट है मुजफ्फरपुर की निलांजना टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दोगुनी उम्र के खिलाड़ियों का कर रही सामना बिना प्रोफेशनल ट्रेनिंग के जीत चुकी है कई खिताब फोटो: निलांजना : खेलो इंडिया 2025 की सबसे युवा एथलीट निलांजना शर्मा। राजगीर, निज संवाददाता। टेबल टेनिस खिलाड़ी निलांजन शर्मा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में यह खिलाड़ी चर्चा के केन्द्र में है। 8 साल की छोटी उम्र में बड़े हौसले के साथ अपने से दुगुनी उम्र के खिलाड़ियों का सामना कर रही है। मुजफ्फरपुर की निलांजना गेम्स में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही है। बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के यह अब तक कई बड़े खिताब अपने नाम कर चुकी है। उसके पिता ही उसके कोच हैं। यह गेम्स की सबसे छोटी एथलीट है। निलांजना के कोच और पिता निरंजन ...