सुल्तानपुर, अप्रैल 11 -- सुलतानपुर, संवाददाता ग्राम सभा के विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता, निधियों का दुरुपयोग और अन्य आरोपों वांछित बनमई की निलम्बित प्रधान पर एसीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया है। इसी मामले में निलम्बित पंचायत सचिव गौतम पटेल जेल में बन्द है। कूरेभार ब्लाक के बनमई निवासी रवि प्रताप सिंह ने प्रधान बबिता वर्मा और सचिव गौतम पटेल पर गांव के विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता, शासकीय धनराशि का दुरुपयोग, शासनादेश का उल्लंघन, उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवमानना का आरोप लगाया था। निलम्बित सचिव को बीते साल पुलिस ने पयागीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसे जमानत नहीं मिल सकी। अधिवक्ता अवनीश सिंह ने बताया कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद हाजिर नहीं हुई निलंबित प्रधान पर कोर्ट ने जमानतीय वारंट जारी किया है। चार्जशीट रद्...