बागपत, जनवरी 28 -- अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय निर्देश पर निलंबित वरिष्ठ सहायक होविन्द प्रकाश के खिलाफ गंभीर आरोपों में कोतवाली बागपत में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। निदेशक के पत्र के अनुसार होविन्द प्रकाश पर शासकीय कार्यों में बाधा डालने, सरकारी फाइलों को अनाधिकृत रूप से कब्जे में रखने और साक्ष्यों को छिपाने के आरोप हैं। तात्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बागपत सुमन गौतम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में यह आरोप लगाया गया था कि होविन्द प्रकाश ने पत्रावलियों को बिना अनुमति बाहर ले जाने, मांगने पर वापस न करने और जांच में बाधा डालने जैसे विधि-विरुद्ध कृत्य किए। इसके अलावा, अलमारी के लॉकर में फाइलें छिपाने और चाबी न देने का भी आरोप है। निदेशालय ने इन सभी आरोपों को गंभीर मानते हुए संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आद...