बस्ती, फरवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। राजस्व परिषद आयुक्त व सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने निलंबित नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल को बहाल कर दिया है। उन्हें अयोध्या में नई तैनाती दी गई है। उन पर एक महिला अधिकारी के साथ दुष्कर्म के प्रयास और हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में का मामला दर्ज है। गिरफ्तार होकर जेल जाने के चलते शासन ने उन्हें निलंबित कर आयुक्त कार्यालय कानपुर से संबद्ध कर दिया गया था। आयुक्त व सचिव राजस्व परिषद की ओर से जारी कार्यालय आदेश में बताया कि नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला संबद्ध आयुक्त कार्यालय कानपुर पर एक अधिकारी के उत्पीड़न, दुष्कर्म के प्रयास, हत्या की कोशिश का मामला दर्ज होने के चलते 20 नवंबर 2023 को निलंबित कर दिया गया था। इसकी जांच आयुक्त लखनऊ मंडल को सौंपी गई थी। नायब तहसीलदार को कोतवाली बस्ती में दर्ज मुकदमा...