अमरोहा, मई 21 -- हाईकोर्ट में सीए दाखिल करने के लिए दस हजार रुपये मांगने के आरोप में घिरकर निलंबित हुए दरोगा परशुराम के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर दर्ज इस मुकदमे की विवेचना एसएसआई अभिलाष प्रधान को सौंपी गई है। रिश्वत मांगने से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित होने वाले दरोगा पर झुंझलाहट में मारपीट करने और धमकी देने का आरोप है। वहीं, आरोपी दरोगा ने दो दिन पूर्व अमरोहा देहात थाने में वादी समेत उसके दो भाईयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला त्रिपोलिया निवासी मुजीबुर्रहमान, उनके भाई मोहम्मद अजीम व मोहम्मद समी के खिलाफ करीब आठ महीने पहले गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, इससे पूर्व आरोपियों से संबंधित एक धो...