रांची, मार्च 10 -- रांची, संवाददाता। निलंबित आईएएस छवि रंजन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद रिम्स कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ हेमंत नारायण की देखरेख में भर्ती किया गया है। जेल प्रशासन ने सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल खून जांच के लिए ले जाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद उनके आगे का इलाज किया जाएगा। फिलहाल उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में ही भर्ती रखा गया है। 2011 बैच के आईएएस छवि रंजन को सेना की कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के आरोप में जेल भेजा गया था। 2023 से वो जेल में बंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...