हरदोई, नवम्बर 25 -- माधौगंज। निलंबन के हफ्तेभर बाद भी घूसखोरी मामले में आरोपित दरोगा पकड़ से दूर है। एंटी करेप्शन टीम द्वारा माधौगंज थाना परिसर में एक दरोगा को पकड़े जाने के बाद रिश्वत का खेल सामने आया था। इसमें विवेचक अब तक पुलिस से दूर था। दोनों दरोगाओं पर मारपीट के मुकदमे में धारा कम करने के बदले धन उगाही का आरोप है। मालूम हो कि माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव रमजानीपुरवा में मारपीट केस के मामले में 17 नवंबर को एंटी करप्शन टीम ने दरोगा आकाश रोशवाल को घूस के 70 हजार नकद लेते पकड़ा था। मामले में केस के विवेचक दरोगा जयप्रकाश सिरोही की भूमिका होने को लेकर जानकारी की गई तो छुट्टी पर होना बताए गए। उच्चाधिकारियों ने संलिप्त दोनों दरोगा पर निलंबन की कार्रवाई की है। इनमें एक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया तो दूसरे की तलाश अभी तक जारी ह...