भागलपुर, मार्च 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय दुधैला में इन दिनों सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। यहां की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिंकु कुमारी को फर्जी उपस्थिति तथा पति राकेश कुमार द्वारा स्कूल संचालन के आरोप में जांच के बाद विभागीय निर्देश पर बीडीओ ने बीते 28 फरवरी को निलंबित कर दिया था। बावजूद इसके वह अभी भी बिना प्रभार सौंपे स्कूल आकर कार्यों का संचालन कर रही हैं। उन्हें बीईओ शमी अहमद ने तीन मार्च को स्कूल का प्रभार शिक्षक अरुण कुमार मंडल को सौंपने का निर्देश दिया था। इधर, शिक्षक अरुण कुमार मंडल ने बताया कि उन्होंने पहले भी और अभी भी स्कूल का प्रभार लेने से मना कर दिया है। इसको लेकर बीईओ को पत्र भी दिया है। इधर, इस पूरे प्रकरण से स्थानीय छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकार...