भभुआ, जून 24 -- पेज तीन चैनपुर। पंचायत उपचुनाव में सभी प्रत्याशियों के निर्विरोध जीत दर्ज करने की संभावना है। बीडीओ शुभम प्रकाश ने कहा कि बिउर के वार्ड 4 में वार्ड सदस्य बेचन साह, मझुई के वार्ड 10 से पंच सोनमती देवी, बढ़ौना के वार्ड 10 से पंच दलजीरा देवी, वार्ड 12 से बम भोले राम के पंच पद के खिलाफ दूसरे ने नामांकन नहीं किया है। बारिश के बाद खुली स्वच्छता की पोल भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को हुई मानसून की बारिश के बाद गांव की गलियों में नालियों के कचरे फैलने से स्वच्छता अभियान की पोल खुल गई। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के आगमन को लेकर नालियों की सफाई नहीं की जा रही है, जिससे पहली बरसात में ही नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो कर रास्ते में जमा हो रहा है। इससे आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...