प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- प्रतापगढ़। एसडीएम सदर नैन्सी सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण की प्रकिया गतिमान है। तहसील सदर के तहत विकास खंड सदर की ग्राम पंचायत खजुरनी की बीएलओ मांडवी देवी, कटराइन्द्रकुवर के बीएलओ राम कुमार, सरायवीरभद्र के बीएलओ सच्चिदानन्द, राजगढ़ के बीएलओ भूपेन्द्र गौड़, मादूपुर की बीएलओ अनीता देवी, विक्रमपुर की बीएलओ शकुंतला पाल व सुशीला शुक्ला, पूरे माधव सिंह की बीएलओ माधुरी सिंह तथा परसुरामपुर की बीएलओ पूनम सिंह ने अब तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त नहीं की है। उन्होंने इन सभी बीएलओ से कहा है कि गुरुवार तक हर हाल में निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर लें, अन्यथा सम्बंधित बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...