सहरसा, अक्टूबर 12 -- सिमरी बख्तियारपुर। शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी जयकिशन की अध्यक्षता में विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों कीबैठक हुई। बैठक में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों को वीएच-1, वीएच-2, वीएच-3 भेद्यता प्रतिवेदन, मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधाएं, नजरी नक्शा एवं रूट चार्ट से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक निर्वाची पदाधिकारी ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों की पूरी जानकारी दी। बैठक में चंदन कुमार चौधरी, अबु हंजला, दिलीप कुमार, परवेज आलम सहित कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...