जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। चुनाव में तैनात पोलिंग ऑफिसर एवं अन्य निर्वाचन कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में 215-कुर्था विधान सभा क्षेत्र में प्रथम पाली में कुल 480 एवं द्वितीय पाली में कुल 484 निर्वाचन कर्मियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराना है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान प्रक्रिया के सभी चरणों की व्यावहारिक जानकारी एवं प्रदर्शन कराया गया। सभी कर्मियों को निर्वाचन हस्तपुस्तिका वितरित की गई तथा मतदान से संबंधित आवश्यक फॉर्मों को भरने का प्रायोगिक अभ्यास भी कराया गया ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की त्रुटि या विलंब की संभावना न रहे। इसके अति...