हाजीपुर, अक्टूबर 8 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बसपा के जिलाध्यक्ष बालेन्द्र दास, राजद के जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ चंद्रवंशी और कांग्रेस के जिलाध्यक्ष महेश राय ने संयुक्त रूप से भारत के मुख्य निवार्चन आयोग को ज्ञापन भेजकर कार्तिक पूर्णिमा और विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला के कारण वैशाली जिले में दूसरे चरण में चुनाव कराने की मांग की है। बताया गया है कि 05 नंवबर को कार्तिक पूर्णिमा है। निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला में जिले के 90 फीसदी लोग स्नान पूजा के लिए कोनहाराघाट व अन्य घाटों पर जाते हैं। इसके साथ ही पारम्परिक सोनपुर मेला देखने चले जाते हैं। मेले की भीड़ के कारण यातायात भी बाधित रहती है। ऐसी स्थिति में इस क्षेत्र में पहले चरण के 06 नवंबर को मतदान में परेशानी होगी। इस जिले में मतदान की तिथि दूसरे चरण मे...