नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने शनिवार को विभिन्न उच्च न्यायालयों में भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस सम्मेलन में उच्च न्यायालयों में आयोग की ओर से कानूनी मामलों में पक्ष रखने वाले वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अलावा, सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। इस सम्मेलन का मकसद उभरती चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से सामना करने के लिए आयोग के कानूनी ढांचे को मजबूत और पुनर्निर्देशित करना है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सीईसी कुमार ने गैर-प्रतिकूल होने और सुनवाई के पर्याप्त अवसर प्रदान करने पर जोर दिया गया। इस सम्मेलन ने आयोग और देश भर के प्रमुख कानूनी पेशेवरों के बीच सं...