पटना, जून 26 -- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग का नया फरमान बेहद ही अव्यवहारिक है। बयान जारी कर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के नये नियम से दलित, शोषित, किसान, मजदूर, अल्पसंख्यक तथा आरक्षित लोगों के मतदान से वंचित करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। देश के आंकड़े में अधिकतर लोग अशिक्षित हैं, जिनके पास जन्मप्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र तक नहीं है। ऐसा नियम निर्वाचन आयोग द्वारा थोपा जा रहा है, जो कहीं से भी उचित नहीं है। हमारी पार्टी के प्रतिनिधि ने राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक में भी इसपर विरोध दर्ज किया। श्रवण अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोग जनशक्ति पार्टी निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पूर्वत मतदाता सूची संशोधन नियम को लागू करने की मांग करेगी और न...