कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन कार्यालय कटिहार की ओर से निर्वाचक सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि अर्हता तिथि पहली जुलाई 2025 के आधार पर बीएलओ ने मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन किया और गणना प्रपत्र का वितरण कर संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए। इसके बाद सभी सूचनाएं बीएलओ एप के माध्यम से आयोग के पोर्टल पर अपलोड की गईं। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है। इस सूची के साथ-साथ उन मतदाताओं की सूची भी सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है, जिन्हें प्रारूप सूची में शामिल नहीं किया गया है। प्रारूप सूची में अंकित गृह संख्या केवल प्रतीकात्मक निर्वाचन कार्यालय ने स्पष्ट किया है ...