कटिहार, जुलाई 26 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। कटिहार जिला निर्वाचन कार्यालय ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचकों की गणना प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। अब तक 91.71% मतदाताओं का सत्यापन हो चुका है। शेष बचे मतदाताओं से अपील की गई है कि वे 26 जुलाई 2025 तक गणना प्रपत्र भरना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग और बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार, कटिहार जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में निर्वाचकों की सूची का सत्यापन तेजी से जारी है। जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22,29,063 मतदाताओं में से अब तक 20,44,246 मतदाताओं का सत्यापन कर उनके गणना प्रपत्र अपलोड किए जा चुके हैं, जो कुल का 91.71 प्रतिशत है। सत्यापन के दौरान 58,063 मृत, 29,246 अनुपस्थित, 78,861 स्थायी रूप से स्थानांतरित त...