अमरोहा, दिसम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव को लेकर मंगलवार को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन किया गया। जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील कार्यालयों और मतदान स्थलों पर आलेख्य प्रकाशित कर दिया गया है। उपरोक्त स्थानों पर निर्वाचक नामावलियां जनसाधारण के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी। मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन पर 16 दिसंबर तक दावे, आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे। अभियान के तहत 5595 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...